आज दिनांक 18:12 2022 का राशिफल को जानते हैं
पंडित सुरेश शास्त्री जी महाराज, फलित ज्योतिषाचार्य
मेष -आपकी किसी सहपाठी के साथ नोकझोंक होने की संभावना है आपके लिए गुलाबी रंग शुभ है
वृष-पहले का विवाद धीरे-धीरे सब समझ जाएगा आपके लिए भूरा रंग शुभ है
मिथुन -आपके मनोबल में वृद्धि होगी आज के दिन आपके लिए ग्रे रंग शुभ है
कर्क -आज अपने कैरियर को लेकर विचारशील हो सकते हैं आज के दिन आपके लिए मेहरून रंग शुभ है
सिंह -आपका अटका हुआ धन वापस हो सकता है आपके लिए आसमानी रंग शुभ है
कन्या- मानसिक रूप से आज का दिन उत्तम है आपके लिए संतरी रंग शुभ है
तुला -आज के दिन आपके लिए अनुकूल नहीं है अनायास बोलने से बचे आपके लिए हरा रंग शुभ है
वृश्चिक -घर में पूजा अनुष्ठान होने के संकेत मिल रहे हैं आज के लिए श्वेत रंग शुभ है
धनु- अपने कार्य क्षेत्र में भरपूर साथ मिलेगा जिससे तरक्की होगी आपके लिए सलेटी रंग शुभ है
मकर -व्यापार करते हैं तो कुछ नए समझौते मिल सकते हैं आपके लिए केसरी रंग शुभ है
कुंभ -घर की कोई बात बाहर कहने से बचे आपके लिए श्रेष्ठ होगा आज के लिए नीला रंग शुभ है
मीन -सरकारी अधिकारी अपने लिए कुछ नया करने का विचार करेंगे आज के लिए पीला रंग शुभ है