
दिनारा/रोहतास
प्रखंड अंतर्गत नटवार थाना पुलिस ने क्षेत्र के अशिया में सोमवार को दोपहर में समकालीन अभियान के तहत गुप्त सूचना के आधार पर अर्द्ध निर्मित महुआ पास विनष्ट किया। थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी ने बताया कि पुलिस ने अशियां गांव के बाधार में लगभग 60 लीटर महुआ पास को जप्त कर विनष्ट कर दिया गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया बन्ध्याकरण
दिनारा/रोहतास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को सूर्या क्लीनिक के सौजन्य से परिवार नियोजन के तहत बन्ध्याकरण का आयोजन किया गया। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबन्धक मो. शमशाद अहमद ने बताया कि लगभग 40 महिलाओं का आवश्यक जांचोपरांत बन्ध्याकरण किया गया। बीएचएम ने बताया वन्ध्याकरण सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। सभी की स्थिति संतोषजनक है। मौके पर हेल्थ एजुकेटर अनिल कुमार, राजकुमार, एएनम पूनम वर्मा,मालती कुमारी एवं सरिता कुमारी इत्यादि मौजूद थे ।