
-वार्ड पार्षद में नए और पुराने चेहरों पर लोगों ने जताया भरोसा
डिजटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). नगर परिषद के चुनाव का परिणाम आम लोगों के लिए अप्रत्याशित रहा. जहां एक ओर नए उम्मीदवारों को भी मौका मिला. वहीं, पुराने दिग्गजों को भी लोगों ने नकारा. निवतर्मान मुख्य पार्षद विशाखा सिंह साठौन काफी मुश्किल से जीत दर्ज कर पाई। उन्होंने केवल 9 वोटों से जीत हासिल की। जबकि उनके पति और 34 वार्ड से पार्षद रहे संजीत सिंह 76 वोटों से चुनाव हार गए। विशाखा 33 वार्ड से चुनाव लड़ रही थी। उनके पति को कुल 379 वोट मिले। जबकि उनको चुनाव हराने वाले अमन कुमार शर्मा को 445 वोट मिले। वार्ड 34 से शहर के समाजसेवी मुन्ना लाल कसेरा को 345 मत मिले। संजीत सिंह को इस वार्ड से हार का करना पड़ा। डालमियानगर के पार्षद और अधिवक्ता रवि शेखर, मुजीबुल हक, सरोज उपाध्याय सहित कई अन्य उम्मीदवारों को एक बार फिर से लोगों ने विश्वास जताया।
मुख्य पार्षद के लिए लोगों ने शशि कुमारी पर भरोसा जताया. जबकि उप मुख्य पार्षद के पद पर रानी कुमारी ने जीत हासिल की. इस बार के चुनाव में सारे अनुमान उल्टा साबित हुए. चुनावी प्रचार शुरू होने के बाद से ही लोगों का मानना था कि शशि कुमारी के साथ ही अन्य उम्मीदवारों की लड़ाई है. शहर के प्रबुद्ध लोगों का मानना है कि नगर सरकार शहर के विकास के लिए कार्य करे. जिससे बिहार में इसकी इसकी एक अलग पहचान हो सके.