
करगहर (रोहतास) करगहर स्थानीय जदयू कार्यालय में नवनिर्वाचित जदयू प्रखंड अध्यक्ष गोवर्धन सिंह का हुआ जोरदार स्वागत, प्रखंड के कोने-कोने से आए हुए सभी वार्ड सदस्य ने वार्ड महासंघ के अध्यक्ष फणींद्र कुमार सिन्हा के नेतृत्व में नवनिर्वाचित जदयू प्रखंड अध्यक्ष गोवर्धन सिंह को फूल मालाओं से स्वागत व अभिनंदन किया स्वागत करने के बाद लोगों ने जमकर एक दूसरे को मिठाइयां भी खिलाएं। मौके पर उपस्थित वार्ड महासंघ के सचिव लक्ष्मण पासवान, ग्राम पंचायत करगहर के वार्ड सदस्य दयाशंकर पांडेय, टिंकू पांडेय, संतोष पांडेय, रविंद्र कुमार, कन्हैया प्रजापति, सेमरी पंचायत से राधेश्याम पासवान, जितेंद्र राम, रुपैठा पंचायत वार्ड नंबर 1 वार्ड सदस्य उमेश प्रसाद सिंह ग्राम सोनी, रवि कुमार गुप्ता अररूआ पंचायत वार्ड नंबर 4 से सैकड़ों कार्यकर्ता लोग मौजूद थे। पैक्स अध्यक्ष गोवर्धन सिंह अपने भाषण के संबोधन में कहें कि वार्ड सदस्यों को कोई वेट नहीं दिया जा रहा है तथा ब्लॉक के सीईओ वीडियो व अन्य सभी कर्मचारी लोग मनमानी कर रहे हैं उनके कार्यों को हम गलत तरीके से नहीं करने देंगे यदि वह गलत भी करते हैं तो उनके लिए हम उच्च अधिकारियों से कह कर सजा भी दिलवाने का काम करेंगे यानी अपने आप को पारदर्शी बताते हुए लोगों को सही तरीके से प्रगति के पथ पर चलाने एवं साथ-साथ कदम मिलाकर चलने के लिए हर संभव प्रयास तथा तत्पर रहेंगे।