
सासाराम (रोहतास) पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के संकेत एंव दूरसंचार विभाग के रेलकर्मियों एव॔ अधिकारियों ने मंडल के ईस्माईलपुर स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान मालगाड़ी से रनओवर होने वाले सहायक सिग्नल मृतक संजय कुमार के आश्रित को आज रेलवे के समापन भुगतान के अतिरिक्त सीनियर डीएसटीई राजेश कुमार कुशवाहा के नेतृत्व मे नेक पहल करते हुए सामूहिक तौर पर 2 लाख रुपए की अतिरिक्त सहायता राशि दी गई।
मृतक के आश्रित व पत्नी खुशबू देवी ने आज मंडल कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय के हाथों रेलकर्मियो व अधिकारीयों द्वारा अतिरिक्त सहायता राशि 2 लाख 14हजार 4सौ 20 रूपये की चेक प्राप्त की।इस अवसर पर सीनियर डीएसटीई राजेश कुमार कुशवाहा एव॔ मंडल कार्मिक अधिकारी(आईसी) राजीव रंजन भी मौजूद थे। हालांकि रेल प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए घटना वाले दिन 20 अक्टूबर को ही डीआरएम राजेश कुमार पांडेय के निर्देश पर कार्मिक विभाग ने आश्रित को मिलने वाले सभी आर्थिक लाभ का समापन भुगतान कर आश्रित को नौकरी देने की दिशा में सार्थक प्रयास शुरू कर दी थी। ज्ञातव्य हो कि गया जिले के चाकंद बाजार निवासी संजय कुमार ईस्माईलपुर स्टेशन पर सहायक सिग्नल के पद पर तैनात थे।जो 20 अक्टूबर को ड्यूटी के दौरान मालगाड़ी के चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई थी।