
संवाददाता, डेहरी ऑन सोन (रोहतास)। डेहरी प्रखंड के सिकरिया स्थित जेम्स इंग्लिश स्कूल में शुक्रवार को क्रिसमस के मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि एसपी आशीष भारती ने कहा कि स्कूल ने बच्चों को प्रगति का अवसर दिया है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने उपस्थित छात्रों को क्रिसमस और नव वर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दी। विशिष्ट अतिथि बीएएसपी-2 की कमांडेंट स्वप्न्ना जी मेश्राम ने कहा कि इस इलाके में इस तरह का स्कूल बच्चों के प्रगति के द्वार खोल देता है। उन्होंने कहा कि छोटे से शहर में सारी सुविधाओं से शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी संभावनाओं को जन्म देता है।
इस मौके पर संस्थान के निदेशक जेबा कुमार ने कहा कि प्रभु यीशू मसीह आनंद, शक्ति और खुशी के लिए इस धरती पर अवतरित हुए थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में जेम्स संस्थान पिछले 50 वर्ष से इलाके में परिवर्तन कारी कार्य कर रही है। जिसमें स्थानीय लोगों के अलावा अभिभावकों का भी सहयोग मिलता रहा। संस्थान के पीआरओ विक्टर अलेफ्रेड ने प्रेस प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। मौके पर जेम्स संस्थान के राकेश कुमार, राजा भईया, उप प्राचार्य रूबी मनोहरन, आरुण आदि मौजूद थे।