
स्थानीय सम्बिका नगर स्थित मदर किड्स प्ले स्कूल के बच्चों ने क्रिसमस का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। सभी बच्चे सांता के ड्रेस में विद्यालय आये। विद्यालय की शिक्षिका ने सभी बच्चों को इस त्योहार के बारे में बताया । सभी बच्चों ने मनमोहक ड्रेस में नृत्य भी प्रस्तुत किया। सभी बच्चों के मिठाइयां और चॉकलेट भी बांटा गया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या मोनी भारती ने सभी बच्चों को गिफ्ट भी दिया। श्री अरविंद एकेडमी विद्यालय में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता रखी गयी । प्रतियोगिता में सभी छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी छात्रों ने मनमोहक ग्रीटिंग कार्ड बनाकर सभी का मन मोह लिया।
उपस्थित अभिभावकों ने प्रतियोगिता की बड़ी सराहना की।
विद्यालय के निदेशक कृष्ण प्रसाद ने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों में बुद्धि का विकास बहुत तेजी से होता है। इस तरह की प्रतियोगिता समय समय पर विद्यालय में होती रहनी चाहिए।
विद्यालय के प्राचार्य अरविंद भारती ने सभी छात्रों , अभिभावकों, और शिक्षकों का धन्यवाद दिया और उन्होंने कहा कि बीते दिनों में रंगोली, ड्रॉइंग, हैंडीक्राफ्ट, हैंडराइटिंग इस तरह की प्रतियोगिता कराई जा चुकी है और आगे भी प्रतियोगिता होगी। सभी विजेताओं को सरस्वती पूजा के दिन विद्यालय प्रांगण में सम्मानित भी किया जाएगा।