
चंदन कुमार चौबे, संवाददाता, डालमियानगर। डालमियानगर के लाल बंगला के लोगों की जान हाइ टेंशन तार की वजह से जान सांसत में हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कारण बच्चों के अलावा मवेशियों पर खतरा बना रह रहा है। अशोक कुमार मिश्र, विनोद श्रीवास्तव के अलावा अन्य लोगों का कहना है कि केबल गिरने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है। महीने में दो बार इस तरह की घटना सामने आ रही है। उनकी मांग है कि 11 हजार की कैपेसिटी वाले इस केबल को पूरी तरह बदला जाए। जिससे बिजली आपूर्ति की बाधा दूर हो सके।
इसके अलावा लोगों के जीवन की सुरक्षा हो सके। इस हाई टेंशन तार के कारण वार्ड नंबर 10 के अलाला दत्तोपाड़ा, लाल बंगला, डिलाईट सीनेमा रोड, झोपड़ी मुहल्ला के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में विद्यूत विभाग के कनीय अभियंता सुजीत कुमार ने कहा कि स्थानीय लोगों की समस्या की जानकारी मिली है। इस मामले में विभागीय तौर पर कार्रवाई की जा रही है। जल्द इस समस्या को दूर किया जाएगा।