
सासाराम (रोहतास) जिले के कछवा थाना क्षेत्र के दो गांव से शनिवार को 21 लीटर देसी शराब के साथ दो को हिरासत में लिया गया। कछवां के इब्राहिमपुर गांव से 12 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। गोरख चौधरी के घर में पुलिस छापेमारी करने गई तो वह बोरे में रखें देसी शराब को जब्त लिया गया। वहीं दूसरे मामले में के खिरियांव से 9 लीटर देसी शराब के साथ विश्वामित्र सिंह को हिरासत में लिया गया। वहीं तीसरे विभिन्न गांव से पुलिस ने शराब के नशे में घूम रहे दो शराबियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सभी शराबियों को थाने लाया गया और उसके बाद मेडिकल जांच कराया गया। जांच में दो शराब के नशे में पाये गये। थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दो अलग-अलग गांव में छापेमारी कर 12 लीटर और 9 लीटर देसी शराब के साथ चार को हिरासत में लिया गया।उक्त कार्रवाई के बाद सभी को थाने लाया गया। जहां ब्रेथ एनलाइजर से जांच में दो शराब के नशे में पाये गये। मेडिकल जांच के बाद सभी शराबियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।