
सासाराम (रोहतास) जिले के कछवा थाना परिसर में आरओ चन्दन चौधरी और थानाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें चार नये मामले पंजीकृत हुए। आरओ ने बताया कि पूर्व से लंबित चार मामलों में से तीन का निष्पादन किया गया। शेष चार नये व दो पुराने मामले में वादी प्रतिवादियों को अगले सप्ताह सुनवाई के लिए नोटिस निर्गत किया गया।