
डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास पुलिस ने पंजाब के लुधियाना शहर से पोक्सो और साईबर मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसपी आशीष भारती ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिनारा थाना में आरोपी पंकज सिंह पर नाबालिक लड़की के नाम से आपत्तिजनक फोटो का इस्तेमाल करते हुए अश्लील गाना अपलोड किया गया था। इस मामले में भानस ओपी के डोईंवा निवासी पर एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसके बाद बिक्रमगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने जांच के दौरान अभियुक्त के पंजाब में छूपे होने की जानकारी मिली। पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से एक मोबाइल के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!एसपी ने बताया कि आरोपी ने इस मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।