
डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास पुलिस ने बड़े पैमाने पर विदेशी शराब की बरामदगी के मामले में हरियाणा से एक गिरफ्तारी की है। एसपी आशीष भारती के अनुसार, साल 2019 में डेहरी थाने ने 8000 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी की थी। इस मामले में जिला पुलिस ने हरियाणा के फतेहाबाद जिले के भट्टू कला थाना क्षेत्र के खाबरा कला के एक शराब माफिया की गिरफ्तारी की है। उन्होंने बताया कि आरोपी के गांव में छूपे होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद विशेष टीम ने यह छापेमारी की। इस मामले में 11 शराब माफियाओं की गिरफ्तारी पूर्व में की गई थी। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।