
दिनारा (रोहतास) प्रखंड क्षेत्र के हरबंशपुर पंचायत के वेलनेस सेंटर टेनुवाठ मठिया पर मंगलवार को पंचायत के मुखिया श्री भगवान सिंह के अध्यक्षता में जन आरोग्य समिति का गठन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सुनील मैथ्यूज ने बताया कि ज़िला स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार सभी हेल्थ वेलनेस सेंटर पर आयुष्मान भारत के तहत जन आरोग्य समिति का गठन किया जाना है। इस समिति का मुख्य उद्देश्य पंचायत वासियों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में समुचित लाभ पहुंचाना और स्वास्थ्य सेवाएं को सुलभ और सुविधाजनक बनाना है। इस मौके पर एएनएम, सेविका एवं आशाकर्मी भी उपस्थित थी।