डेहरी ऑन सोन (रोहतास) मथुरापुर ग्रीड डालमियानगर में चल रहे विद्युत कार्य के कारण गुरुवार को 3 घंटे विद्युत अवरुद्ध रहेगा। बताते चलें कि मथुरापुर विद्युत ग्रिड से जिला के विभिन्न स्थानों पर विद्युत की सप्लाई की जाती है। मथुरापुर विद्युत ग्रिड के विद्युत अभियंता आलोक कुमार ने बताया कि 29/12/ 2022 को दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक 3 घंटे तक मेंटेनेंस एवं 132 के.वी. डेहरी ऑन सोन बिक्रमगंज लाइन का तार खींचने के कारण विद्युत आपूर्ति ठप रहेगा। विद्युत आपूर्ति रुकने से डेहरी, नासरीगंज,राजपुर, मकराईन, कोल डिपो, करवंदिया, जेबीएल, बीएमपी, अकोढ़ी गोला को बिजली नहीं मिलेगी। निर्धारित समय से पूर्व उपभोक्ता से आग्रह करते हुए इन्होंने बताया कि विद्युत अवरुद्ध होने के कारण शटडाउन से पहले आवश्यक कार्य निपटा लें। तथा उन्होंने बताया कि विद्युत मेंटेनेंस का कार्य पूरा कर नियमित रूप से विद्युत आपूर्ति कर दी जाएगी।