
दूसरे मैच में वार्ड 25 ने वार्ड 1 को 8 विकेट से हराया
* वार्ड नंबर 25 के भूषण कुमार बने मैन ऑफ द मैच
डेहरी ऑन सोन (रोहतास) हिमान्शु फाउंडेशन व बाबा वीर कुंवर नगर चैंपियनशिप टूर्नामेंट का दूसरा मैच वार्ड 1 बनाम वार्ड 25 के बीच खेला गया। मैच के दौरान सबसे पहले कमिटी के संयोजक विकाश उर्फ छोटू ने खिलाड़ियों से परिचय लिया और उनकी हौशला अफ़ज़ाई किये, उसके बाद मैच के अंपायर शिशिर के द्वारा दोनों टीमो के कप्तान राजू और दिनेश के बीच टॉस कराया। जिसे वार्ड 1 के कप्तान राजू ने जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 51 रन बनाते बनाते पूरी टीम ताश के पत्तो की तरह ढ़ेर हो गयी। जवाब में बल्लेबाजी को उतरी वार्ड 25 की टीम ने आसानी से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर 8 विकेट से मैच को जीत लिया। आज के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वार्ड 25 के भूषण को दिया गया।
मौके पर उपस्थित कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर ओपी आनंद ने बताया कि शहर में इस प्रकार के खेल से स्थानीय युवाओं के प्रतिभा में निखार आती है और वह अपने खेल कौशल से क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं। इस दौरान वहां उपस्थित सह संयोजक प्रिंस ने बताया कि अगला मैच 4 तारीख को वार्ड 3 बनाम वार्ड 14 के बीच खेला जाएगा। मैच में कमिटी के सोनू, राजेश, राकेश, वृजकेतु, मनीष, गौरव इत्यादि सदस्यों की उपस्थिति रही।