
नासरीगंज (रोहतास). रोहतास जिला क्रिकेट संघ के तत्वधान में आयोजित 19वां सुनील ज्वाला जिला क्रिकेट लीग मैच का पन्द्रहवां दिन ग्रुप बी का मैच डेहरी XI और सुनील ज्वाला क्रिकेट अकादमी सासाराम एसपी जैन कॉलेज के मैदान पर खेला गया।सुनील ज्वाला क्रिकेट अकादमी ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सुनील ज्वाला क्रिकेट अकादमी ने निर्धारित 25 ओवर के मैच में 8 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए।सुनील ज्वाला के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए गोल्डी कुमार ने 74 ,स्नेहिल कुमार 50 और राकेश कुमार 19 रन बनाये। वही डिहरी इलेवन के तरफ से गेंदबाजी करते हुए सौरभ कुमार और रौशन कुमार ने दो-दो 5 जबकि गौरव कुमार ने एक विकेट लिया। 199 रनों का लक्ष्य का पिछा करने उतरी डेहरी इलेवन की टीम मात्र 19.1 ओवरों में सभी विकेट खोकर मात्र 92 रन पर ऑल आउट हो गई।डेहरी इलेवन के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए प्रशांत कुमार 24,गौरव कुमार 16 और विकास कुमार 10 रन बनाये। सुनील ज्वाला के तरफ से गेंदबाजी करते हुए अंशु, आदित्य और प्रथम कुमार ने दो-दो विकेट लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच सुनील ज्वाला क्रिकेट अकादमी के बल्लेबाज गोल्डी कुमार को संघ कि अध्यक्षा कल्पना कुमारी ने दिया।मौके पर टूर्नामेंट कमेटी के सचिव वैभव कुमार,उपाध्यक्ष शैलेश कुमार, जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव सरोज कुमार उर्फ मंटू यादव, विकास कुमार, संघ के कोषाध्यक्ष र्रोहन कुमार मिश्रा आदि मौजूद थे। इस मैच में अंपायर की भूमिका में अलोक कुमार और कुमार कार्तिक और स्कोरर के रूप में विकास तिवारी थे।