डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). रोहतास जिले के रोहतास प्रखंड मुख्यालय स्थित वन रेंजर के ऑफिस के बाहर उग्र वनवासियों ने महिला की मौत के बाद आगजनी की घटना को शुक्रवार देर शाम अंजाम दिया। इस दौरान प्रसाशनिक अधिकारियों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई। वनवासी महिला की मौत के बाद कैमूर पहाड़ी के वनवासी शव के साथ वन विभाग के कार्यालय के बाहर पहुंचे हुए थे।
मिली जानकारी के अनुसार, रोहतास थाना क्षेत्र के नागाटोली निवासी राजकलो देवी दो दिन पहले मौत हो गई थी। मृतक महिला का शव एक दिन तक खाई में पड़ा रहा। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण वन विभाग के उच्च पदाधिकारी को प्रदर्शन स्थल पर पर बुलाने की मांग कर रहे थे।
वनवासियों वन विभाग के कार्यालय के मुख्य गेट को तोड़कर परिसर में घुस गए और जमकर तोड़फोड़ की। अनियंत्रित भीड़ पर काबू पाने में प्रशासन विफल रही।
मौके पर एसडीएम चंद्रिमा अत्री डीएफओ मनीष वर्मा समेत कई अधिकारी मौजूद थे। इस संबंध में अधिकारियों ने कहा कि स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है।