
करगहर (रोहतास) प्रखंड मुख्यालय करगहर मे जाति आधारित जनगणना को ध्यान में रखते हुए प्रखंड से आए हुए तमाम पर्यवेक्षकों को शुक्रवार को, संकुल संसाधन केंद्र मे ट्रेनिंग दी गई। जो 7 तारीख से लेकर 21 तारीख तक क्षेत्र में कार्य करेंगे कार्य करने हेतु लोगों को किड्स भी दिया गया है और जाति आधारित गणना को सफल करने के लिए उन्हें अलग से महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए गए। मौके पर मौजूद जय राम सिह, सौरभ कुमार, श्याम सुंदर आदि बहुत सारे ट्रेनर लोग मौजूद थे।