
आज दिनांक 11 जनवरी 2023 राशिफल
पंडित सुरेश कुमार शास्त्री, फलित ज्योतिषाचार्य
मेष- धन तभी लगाएं जब आप उन योजनाओं को भली-भांति अध्ययन कर लें आपके लिए शुभ अंक 3 है
वृष -आज आपको पैसा कहीं भी इन्वेस्ट नहीं करना चाहिए नुकसान हो सकता है आपके लिए 4 अंक शुभ है
मिथुन -आज आपको कुछ अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है आपके लिए शुभ अंक 6है
कर्क -आज आपको मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है आपके लिए 5 अंक शुभ है
सिंह -आपकी इच्छाओं और महत्वाकांक्षाओं पर डर का साया पड़ सकता है आपके लिए शुभ अंक 8 है
कन्या -बेकार ख्यालों में अपनी ऊर्जा बर्बाद ना करें आप को नुकसान हो सकता है आपके लिए शुभ अंक नव है
तुला- अपने विचार व्यक्त करने में हिचकी चाय नहीं और स्पष्टव्यक्त करें आपके लिए शुभ अंक 3 है
वृश्चिक- खुद को सेहतमंद और दुरुस्त रखने के लिए वसायुक्त और तली भुनी चीजों से दूर रहें आपके लिए शुभ अंक 8 है
धनु -आज अपने घर में वरिष्ठ लोगों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं आपके लिए शुभ अंक एक है
मगर -अकेलेपन और तनहाई की भावना से बाहर आएं और परिवार के साथ कुछ पल व्यतीत करेंगे आपके लिए शुभ अंक पांच है
कुंभ -आज अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा आपके लिए शुभ अंक सात है
मीन- आप दूसरों की मदद के बिना महत्वपूर्ण कामों को कर सकते हैं आपके लिए शुभ अंक 9 है