
नोखा में नगर परिषद के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने ली शपथ, किया वादा- जनसरोकार के लिए रहेंगे सदैव तत्पर
नोखा(रोहतास) नोखा के प्रखंड मुख्यालय के सभागार में नगर परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उप अध्यक्ष सहित सहित 25 लोगों को आज शपथ दिलाई गई। जिसके लिए भव्य तैयारी की गई थी। मेयर और उपमेयर एवं पार्षदों को शपथ जिला लोक निवारण पदाधिकारी संजय सिन्हा ने दिलाई। नगर परिषद के नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद राधेश्याम सिंह व उप मुख्य पार्षद के रूप में धनजी सिंह ने शपथ लिया। समारोह के बाद मेयर व उपमेयर नगर परिषद नोखा में पदभार ग्रहण किए।
सभागार में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने शपत लेने के दौरान अपनी अपनी कर्तव्यों को पूरी निष्ठा और पूरी ईमानदारी से विकाश कार्य को करने की बात कही। कहा कि आम लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। जनसरोकार के लिए निर्वाचित प्रतिनिधि सदैव तत्पर रहेंगे। मौके पर एसडीएम मनोज कुमार , स्थानीय बीडीओ देवेंद्र कुमार पासवान, कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, सीओ सुमंत कुमार सहित अन्य पदाधिकारी और स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद थे।