
आज दिनांक 13 जनवरी 2023 राशिफल
पंडित सुरेश शास्त्री जी महाराज, फलित ज्योतिषाचार्य
मेष -आज आपको मान सम्मान मिल सकता है आपके लिए हरा रंग शुभ है
वृष -सफलता प्राप्त करने के लिए थोड़ा मेहनत करनी पड़ेगी आपके लिए गुलाबी रंग शुभ है
मिथुन -अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें आपके लिए श्वेत रंग शुभ है
कर्क -बेवजह झगड़ों से बचे आपको नुकसान हो सकता है आपके लिए सलेटी रंग शुभ है
सिंह- आजधर्म-कर्म के काम में रुचि बढ़ेगी आपके लिए आसमानी रंग शुभ है
कन्या -सरकारी नौकरी वालों का स्थान परिवर्तन हो सकता है आपके लिए मेहरून रंग शुभ है
तुला -ध्यान रखें सभी कार्य पूरा होता हुआ नजर आ रहा है आपके लिए काला रंग शुभ है
वृश्चिक -आप सफलता और तरक्की के अच्छे अवसर लेकर आ रहा है आपके लिए लाल रंग शुभ है
धनु -अच्छी नौकरी मिलने के आसार है आपके लिए श्वेत रंग शुभ है
मकर -आर्थिक दृष्टि से आज के दिन खराब है बेवजह खर्च से बचें आपके लिए मेहरून रंग शुभ है
कुंभ -व्यवसाय और कैरियर के लिए अच्छा दिन है आपके लिए हरा रंग शुभ है
मीन -धार्मिक कार्य में रुचि बढ़ेगी तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं आपके लिए श्वेत रंग शुभ है