
दिनारा (रोहतास) नवसृजित नगर पंचायत के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को शुक्रवार को निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पंचायत राज पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार द्वारा प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ लेने वाले में मुख्य पार्षद किरण देवी, उप मुख्य पार्षद विवेकानंद पाण्डेय एवं 11 वार्ड पार्षदों को उनके पद एवं गोपनीयता कि शपथ दिलाई गई। शपथग्रहण के बाद ई किसान भवन के बाहर नगर के लोगों से बात करते हुए मुख्य पार्षद किरण देवी ने कहा कि जनता ने जिस उम्मीद और विश्वास के साथ मुझे नगर पंचायत की दायित्व सौंपा है। उस पर मैं पूरी ईमानदारी से खरा उतरने का प्रयास करूंगी। उन्होंने जनता से कार्य में सहयोग एवं उचित मार्गदर्शन की अपेक्षा की। जिससे नगर पंचायत का बिकास हो सके। वहीं मौके पर मौजूद मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रुपेश सिंह ने चुनाव के समय किये वादे पर खरा उतरने की बात कही। शपथ ग्रहण में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार, शिक्षक सुनिल कुमार सहित अन्य मौजूद थे।