
सासाराम (रोहतास) सामाजिक समरसता का महापर्व मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा शिव घाट मंदिर, लश्करीगंज सेवा बस्ती में मकर सक्रांति उत्सव मनाया गया। जिसमें प्रौढ़, तरुण, बाल एवं शिशु स्वयं सेवकों के साथ स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। और चूड़ा, तिलकुट, तिलवा, गुड़ का प्रसाद ग्रहण किया, साथ ही शिवघाट सेवा बस्ती में चूड़ा, तिलकुट, गुड़, तिलवा का वितरण भी किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघचालक विजय तुलस्यान जी ने किया।
साथ ही सेवा सप्ताह के अंतर्गत सासाराम नगर निगम के भदोखरा, बेलहर ग्राम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 100 की संख्या से अधिक लोगों ने इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाया। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर आर एस एस रोहतास विभाग के विभाग प्रचारक सुरेंद्र कुमार जी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे और उनका मार्गदर्शन सभी को प्राप्त हुआ। उन्होंने अपने उद्बोधन में समरस समाज की बात कही। उन्होंने कहा कि मकर सक्रांति हिंदु समाज को जोड़ने वाला प्रमुख उत्सव है। इस उत्सव के माध्यम से तिलरुपी समाज को गुड़रूपी संगठित समाज बनाकर तिलकुट खाने का उद्देश्य बतलाया।
मकर सक्रांति से सभी शुभ कार्यों का प्रारंभ हो जाता है। समाज में अस्पृश्यता और कुरीतियों को दूर करने वाला यह त्यौहार है। सभी हिंदू सहोदर हैं, समाज में अस्पृश्यता गलत नहीं तो कुछ भी गलत नहीं है। ऐसा संघ के बड़े अधिकारियों के द्वारा कहा गया है। परम पूज्य बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने भी जीवन प्रयन्त समाज को समरस युक्त समाज निर्माण करने के लिए लगे रहे। संघ संस्थापक डॉ हेडगेवार ने भी इसी कार्य के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की थी। मकर संक्रांति उत्सव और निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में नगर कार्यवाह सुजीत चौबे, क्षितिज सिंह, सुरेंद्र कुमार, जयशंकर प्रसाद केसरी, गोपाल पांडेय, बबलू पासवान, अजय पासवान, शिवम तिवारी, आदित्य मिश्रा, शुभम चौबे, गुंजन सिंह, कन्हैया कुमार, अभिनव पाठक, अरुण कुमार, कुणाल कुमार आदि स्वयंसेवकों ने भरपूर सहयोग दिया।