
डिजिटल टीम,डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। जिले के बघैला थानान्तर्गत सियावक गांव की रहने वाली युवती के हत्या के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने रविवार देर शाम गिरफ्तार किया है। एसपी विनीत कुमार के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दहियारा गांव का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि युवती को शनिवार को गोली लगी थी. इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि इस मामले में अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रहा है।