
बिक्रमगंज। अनुमंडल क्षेत्र के दावथ प्रखंड अंतर्गत कोआथ बाजार के समीप सोमवार की शाम एक सरकारी एम्बुलेंस बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार कर पलट गयी। जिससे बाइक सवार सड़क के किनारे पानी भरे गड्ढे में जा गिरा,और वह गम्भीर रुप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने जख्मी को बाहर निकाल कर दावथ सीएचसी भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जख्मी की गंभीर स्थिति को देख बाहर रेफर कर दिया। जख्मी थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी दिनानाथ सिंह का 30 वर्षीय पुत्र विनय कुमार बताया जाता है। मौके पर मौजूद राजेंद्र सिंह, लडु खां सहित अन्य लोगों ने बताया कि बिक्रमगंज अनुमंडलीय अस्पताल की सरकारी एम्बुलेंस बभनौल अड्डा से कोआथ की तरफ जा रही थी। वहीं रामनगर निवासी विनय कुमार अपनी पत्नी को लेने मलियाबाग जा रहे थे। तभी एम्बुलेंस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया, और मौके पर पलट गयी। जबकि बाइक चालक विनय कुमार सड़क के किनारे पानी भरे गढ्ढे में जा गिरा, और बुरी तरह से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से बाइक चालक को पानी से निकाल कर स्थानीय सीएचसी के एम्बुलेंस से सीएचसी भेजा गया। जहां सीएचसी में मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डा. अनवर हुसैन ने प्राथमिक उपचार कर, हालात गंभीर होने के कारण सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया। चिकित्सा पदाधिकारी डा. अनवर हुसैन ने बताया कि जख्मी के सिर में गंभीर चोट होने के कारण कान से रक्त निकल रहा है। वहीं दायां पैर टुट गया है। जिसको बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहीं घटना के बाद लोगों ने बताया कि एम्बुलेंस में महिला मरीज और उनके स्वजनों को एम्बुलेंस से शीशा तोड़ कर बाहर निकाला गया है। परंतु उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं है।