
नौहट्टा (रोहतास) भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को दुबारा अध्यक्ष बनाए जाने पर नौहट्टा बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया। मंडल अध्यक्ष श्रीराम सिंह ने बताया कि कुशल ब्यवहार व बिभन्न राज्यो में मिली सफलता को लेकर इन्हें लोकसभा व विधानसभा में फिर से जिम्मेवारी मिली है। इनके नेतृत्व में कार्यकर्ताओं को बल मिला है बूथ स्तर पर सभी कार्यकर्ता मिलजुल कर कार्य करेंगे व दो हजार चौबीस में पुनः बहुमत के साथ नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का कार्य करेंगे कुशल नेतृत्व पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेश्वर प्रसाद, अरुण चौबे, सांसद प्रतिनिधि प्रणव पांडेय, बबलू पाठक, गुड्डू दुबे, हरीशंकर मिश्रा, विनय पासवान, लाल बंदे तिवारी, वीरु उराव, कुलदीप चौधरी, अमित मिश्रा, नन्द मोहन साह, दिलीप चंद्रवंशी, संजय गुप्ता, उज्जवल दुबे, चांद चौबे, भोला चंद्रवंशी, पुरषोत्तम गुप्ता, नागेंद्र कुशवाहा, दीपक गुप्ता, बुधन चंद्रवंशी सहित कई लोगो ने बधाई दिया।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकाल बढ़ाये जाने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष
नासरीगंज (रोहतास) भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल आगामी वर्ष तक बढ़ाये जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में पार्टी के केंद्रीय प्रबन्धन सह देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनकी कार्यकुशलता एवं नेतृत्व क्षमता से पार्टी विकास की ओर अग्रसारित है। उनके कार्यकाल को बढ़ाये जाने पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत केंद्रीय कमिटी को बधाई दी है। बधाई देने वालों में नगर अध्यक्ष संजय कुमार उर्फ लाल बाबू, प्रखण्ड अध्यक्ष कनकधीर उपाध्याय, जिला मंत्री प्रमोद सिंह, अमित कुशवाहा,मदन केसरी समेत अन्य हैं।
डेहरी के बीजेपी कार्यकर्ताों ने भी बधाई
डेहरी नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा की राष्ट्रीय नेतृत्व का यह निर्णय स्वागत योग्य है. बधाई देने वालों में पूर्व विधायक इंजीनियर सत्यनारायण सिंह, प्यारेलाल ओझा, प्रकाश गोस्वामी, बबल कश्यप, अजय ओझा, नगर महामंत्री कुंवर सिंह, प्रभात शेखर सिंह सहित अन्य शामिल हैं.