
दिनारा (रोहतास) प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत परियोजना पदाधिकारी शशि कुमारी ने सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को शपथ दिलाई गई। उन्होंने ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 18 जनवरी से 24 जनवरी तक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। बैठक में पोषण ट्रैक एक्ट के तहत सभी लाभार्थियों का आधार सत्यापन कराने का सेविकाओं को निर्देश दिया गया। सीडीपीओ ने सभी सेविकाओं को ग्रोथ मॉनिटरिंग, सेंटर ओपन डाटा, नियमित गृह भ्रमण के साथ-साथ, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना एवं प्रधानमंत्री मातृत्व योजना का फार्म कार्यालय में जमा करने का भी निर्देश दिया। इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका ज्योति कुमारी, सरोज कुमारी, प्रखंड समन्वयक प्रदीप कुमार सहित सभी आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित थी।