
बिक्रमगंज (रोहतास) काराकाट पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में डुमरांव लाइन नहर के काराकाट थाना क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया पुल से 20 वर्षीय अज्ञात युवती का शव बरामद किया । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि उक्त रास्ते से जब राहगीर बाजार कर आ रहे थे, तो अचानक राहगीरों की नजर शव पर पड़ गया। जैसे ही आसपास के लोगों को घटना की जानकारी मिली तो घटनास्थल पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। जब ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तो संदिग्ध अवस्था में पुल के पास अज्ञात युवती का शव फंसा हुआ था। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पहुंच जायजा लेते हुए शव को कब्जे में ले लिया। जानकारी देते हुए काराकाट थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के डुमरांव लाइन नहर में गम्हरिया पुल के समीप संदिग्ध हालत में 20 वर्षीय अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि पुल के पास संदिग्ध हालत में युवती का शव फंसा हुआ था। जिसको कब्जे में लेते हुए कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को अंत्यपरीक्षण कराने के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया। घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि यह घटना कैसे कारित की गई है , पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।
स्कूटी व 192 पीस फ्रूटी शराब के धंधेबाज धराया
बिक्रमगंज (रोहतास) पुलिस ने स्कूटी एवं 192 पीस फ्रूटी शराब के साथ धंधेबाज को रंगे हाथों पकड़ लिया। इसकी जानकारी देते हुए बिक्रमगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि स्थानीय शहर दुर्गा स्थान के रहने वाले विराट कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि उक्त कारोबारी के पास से 192 पीस फ्रूटी पैक शराब बरामद किया गया है । साथ ही साथ मामले में स्कूटी को भी जब्त कर लिया गया है। श्री कुमार ने कहा कि कारोबारी के विरुद्ध संबंधित मामला दर्ज करते हुए जांच के उपरांत जेल भेज दिया गया।
शराबी गया जेल
बिक्रमगंज (रोहतास) पुलिस ने शराब के नशे में हो-हल्ला करते हुए एक शराबी को गिरफ्तार कर जांच के उपरांत जेल भेज दिया। काराकाट थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के मुंजी निवासी करुणानिधि सिंह को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। उक्त शराबी को स्थानीय पुलिस थाना लाकर मेडिकल जांच कराया। मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक उनके ब्लड में अल्कोहल के मात्रा की पुष्टि हुई। तत्पश्चात उक्त आरोपी के विरुद्ध संबंधित मामला दर्ज करते हुए जांच के उपरांत जेल भेज दिया गया।
एसडीएम के नेतृत्व में 2504 लीटर स्प्रिट व शराब को किया गया विनष्ट
बिक्रमगंज (रोहतास) बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत नटवार बाजार समिति के परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल के नेतृत्व में 2504 लीटर स्प्रिट एवं देशी और विदेशी शराब को पुलिस के द्वारा विनष्ट किया गया। जानकारी देते हुए अनुमंडलीय उत्पाद निरीक्षक धीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत नटवार बाजार समिति के परिसर में 200 लीटर स्प्रिट, 1367 लीटर देशी महुआ शराब एवं 937 लीटर विदेशी शराब यानी कुल मिलाकर 2504 लीटर स्प्रिट एवं देशी और विदेशी शराब को विनष्ट किया गया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल , एसडीपीओ शशि भूषण सिंह, अनुमंडलीय उत्पाद निरीक्षक धीरेंद्र श्रीवास्तव, अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी थानों के थानाध्यक्ष, पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल के जवान मौजूद थे।
30 लीटर महुआ शराब एवं शराब बनाने के उपकरण को पुलिस ने किया बरामद, कारोबारी फरार, मामला दर्ज
बिक्रमगंज (रोहतास) सूर्यपुरा पुलिस ने शराब एवं शराब बनाने के उपकरण को पुलिस ने किया बरामद , मामले में कारोबारी फरार, पुलिस ने किया मामला दर्ज। जानकारी देते हुए सूर्यपुरा थानाध्यक्ष सुशांत कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के कोसंदा गांव से दक्षिण 200 मीटर की दूरी पर काव नदी के किनारे से 30 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया। पुलिस की भनक मिलते ही कारोबारी भाग निकला। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में संलिप्त चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है । जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी स्थानीय पुलिस के द्वारा उसके संभावित ठिकानों पर की जा रही है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही चारों आरोपियों को सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा। तो वहीं दूसरी ओर स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के बारुन निवासी हरिनंदन राम को सूर्यपुरा-बारुण बाजार से शराब के नशे में धुत हो-हल्ला करते हुए गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी को थाना लाकर मेडिकल जांच कराया गया। मेडिकल जांच के रिपोर्ट में मामला सही पाया गया । श्री कुमार ने कहा कि आरोपी के विरुद्ध संबंधित मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया।