
चेनारी (रोहतास) थाना परिसर के प्रांगण में सरस्वति पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। जिसका अध्यक्षता थानाध्यक्ष निर्मल कुमार द्वारा किया गया। इस बैठक में प्रखंड बिकास पदाधिकारी जय प्रकाश, बिजली विभाग के जेई दयाशंकर राम, नगरपंचायत चेनारी के कार्यपालक अधिकारी अमित कुमार, वन विभाग के अधिकारी सहित विभिन्न गांव के सरस्वती पूजा कमिटी के सदस्यगण, जनप्रतिनिधि एवं सम्मानित जनतागण आदि ने भाग लिया। थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि सरस्वती पूजा के मूर्ति विसर्जन के जुलूस में आसमाजिक तत्वो पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी तथा किसी भी प्रकार के डिजे पर पुरी तरह बैन रहेगा। अगर कोई भी पुजा कमेटी के सदस्यों द्वारा आदेश का अवहेलना करने पर पूजा कमिटि पर कानूनी कार्रवाई करते हुए डीजे को जप्त करते हुए सदस्यों को गिरफ्तार भी किया जा सकता है। किसी भी कीमत पर विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस प्रशासन का मुख्य उद्देश्य होगा। कोई गडबडी बर्दाश्त नही किया जाएगा।