
दिनारा (रोहतास) गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी (सरस्वती पूजा) को लेकर शनिवार को स्थानीय थाना परिसर में प्रखंड बिकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में (भानसओपी सहित) शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शांति समिति के सदस्यों को सम्बोधित करते प्रखंड बिना पदाधिकारी ने आपसी सद्भाव, प्रेम व भाई चारे के साथ शांतिपूर्ण वातावरण पर्व मनाने में अपील की ।पर्व को लेकर विधि ब्यवस्था को दुरुस्त रखने की बात कही गई। उन्होंने पूजा को लेकर सरकार के दिशा निर्देश का जिक्र करते बताया कि पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। पूजा पंडालों में अश्लील गाने बजाने पर सख्त प्रतिबंध रहेगा। साथ अशांति फैलाने वाले पर कड़ी कार्रवाई जाएगी। उन्होंने पूजा समितियों एवं उनके कार्यकर्ताओं को सजग रहने की बात कही। इस मौके पर दिनारा थानाध्यक्ष व भानस ओपीध्यक्ष, नगर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रुपेश सिंह, प्रदीप पान्डेय, मुखिया रंजय सिंह, ज्वाला सिंह, भाई संतोष सिंह, भुट्टू खां, नथुनी सिंह, रामबचन केसरी, विन्ध्याचल केसरी इत्यादि शांति समिति एवं पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे।