
श्री अरविंद एकेडमी सम्बिका नगर, न्यू ड़ील्लीयाँ में बच्चों ने किया विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन । विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक कृष्ण प्रसाद ने किया। उन्होंने बच्चों के द्वारा बनाई गई प्रोजेक्ट का मुआयना किया और कहा कि इन प्रतियोगिता से बच्चों की प्रतिभा निखर कर सामने आती है। उन्होंने विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाओं की भी खूब सराहना की। बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में जल प्रदूषण, हवा प्रदूषण, चिड़िया घर, ग्रीन हाउस इफ़ेक्ट, प्रदूषण घटाओ और पृथ्वी बचाओ, भोजन श्रृंखला, ज्वालामुखी, रिमोट कंट्रोल कार, डी एन ए मॉडल इत्यादि बनाकर अभिभावकों और शिक्षकों का मन मोह लिया। विद्यालय में बच्चों के द्वारा बनाई ड्राइंग , हैंडीक्राफ्ट, ग्रीटिंग्स कार्ड भी प्रदर्शित की गई। अभिभावकों ने बच्चों की खूब तारीफ और उन्हें अपने जीवन मे लक्ष्य हासिल करने का आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य अरविंद भारती ने सभी बच्चों के कार्य की खूब सराहना की और उपस्थित अभिभावकों , शिक्षकों को धन्यवाद दिया।