
संवाददाता, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी के बिरन बिगहा स्थित इंग्लिश मॉडल स्कूल के बच्चों ने सासाराम के शेरशाह सूरी के मकबरे सहित कई अन्य ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थानों का भ्रमण किया। इसका उद्देश्य बच्चों को इन धरोहरों से परिचित कराना था। प्रधानाध्यापक अजय कुमार मेहता के अनुसार, स्कूली बच्चों को हर साल भ्रमण कार्यक्रम के दौरान शैक्षणिक जागरूकता के लिए ले जाया जाता है। उन्होंने कहा कि स्कूल शैक्षणिक गुणवत्ता के अलावा बच्चों की प्रगति के अवसर तलाशने का प्रयास करता है। इस दौरान सहयोगी शिक्षक सुनीता लाल, संगीता कुमारी ,परवीन बानो, अरुण कुमार सिन्हा ,राकेश कुमार ,विजय कुमार ,रीता कुमारी ,शहनाज बानो आदि मौजूद रहे।