
सासाराम (रोहतास) स्थानीय पवित्र बंधन पैलेस के सभागार में बाल विद्या मंदिर परिवार एवं भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के सदस्यों संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर आजाद हिन्द फौज के संस्थापक एवं महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चन्द्र बोस एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती समारोह मनाया। उक्त अवसर पर संगठन के सभी सदस्यों ने दोनों महापुरुषों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए इनके जीवन और देशहित में किये गये कार्य- कलापों का खूब बखान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए इं0 नवीन सिन्हा ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हमलोग समय – समय पर देश के महापुरुषों जयंती एवं पुण्यतिथि मना कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते रहते हैं तथा उनके द्वारा किए गए कार्यों से सीख लेते है। यहाँ जो भी कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं उसमें सभी बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों के साथ नौजवान साथियों का हमेशा स्वागत है।
तत्पश्चात अर्जुन कुमार ने कहा कि जब हमारा भारत देश अंग्रेजी हुकमरानों के चंगुल में जकड़ा था तब सुभाषचंद्र बोस सरीखे स्वतंत्रता सेनानियों ने कमर कस अपने-अपने तरीके से आजादी का बिगुल फूंक कर माँ भारती को स्वतंत्र कराने का सपना संजोया। सुभाष चन्द्र बोस ने भी आजाद हिन्द फौज का स्थापना कर तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा का नारा बुलंद किया था। वहीं युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहे स्वामी विवेकानंद ने अपनी विचारधारा को विश्व के मानस पटल पर रखते हुए भारत का नाम रौशन किया। इन्होंने युवा वर्ग को संदेश दिया कि तुम अपने कर्म पथ पर तब तक बढ़ते रहो जब तक तुम्हें लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाये। अन्य वक्ताओं में रजनीश कुमार श्रीवास्तव, प्रो राकेश सिंह बघेल सहित कई वक्ताओं ने जयंती समारोह की सार्थकता पर अपनी विचारों को रखा। अन्य गणमान्य लोगों में अधिवक्ता सह पत्रकार संजय कुमार तिवारी, विजय कुमार पाठक, संजय सिंह, राजेश कुमार सिंह उर्फ बिहारी जी, संजय गुप्ता, शाश्वत श्रीवास्तव सहित कई लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर समारोह को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।