
सासाराम (रोहतास) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास के द्वारा स्थानीय संत पॉल स्कूल के प्रांगण में विधिक जागरुकता सह साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री छेदी राम ने किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन पारा विधिक स्वयंसेवक धर्मेंद्र दुबे के द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रुप से लायंस क्लब के राहुल वर्मा, पैनल अधिवक्ता विनोद कुमार मिश्रा, संजय कुमार तिवारी अधिवक्ता, कमलेश कुमार तिवारी एवं विजय कुमार सिंह समाजसेवी सहित कई गणमान्य शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सचिव श्री छेदी राम ने कहा कि नशा नाश का कारण है। नशा से पूरा देश, राज्य, समाज एवं परिवार बर्बाद हो जाता है। बिहार के विभिन्न जिलो में आज जितने भी बंदी है। उनमें करीब 89 परसेंट शराब पीने, बेचने, परिवहन करने आदि मामलों में बंद है।
शराब के कारण आज न्यायालय पर केश का दबाव बढ़ता ही जा रहा है। हमें एक कड़ी के रूप में काम करते हुए नशा मुक्ति अभियान को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करना है। सरकार के द्वारा जो योजना लाई गई है। उसमें नशा से पीड़ित व्यक्तिको जागरुक कर मुख्यधारा में लाने का प्रयास करना है। हम सभी यदि अपने गांव, पंचायत, प्रखंड एवं जिलों में 10 – 10 परिवार को जागरुक करने का कार्य करेंगे तो एक दिन हमारा पूरा समाज और देश नशा मुक्त होकर मुख्यधारा में कार्य करेगा। मौके पर विधि की छात्रा रिद्धि कुमारी, काजल कुमारी, पारा विधिक स्वयं सेवक अमन कुमार शुक्ला, कृष्णा पाण्डेय, लोक अदालत कर्मी राजीव कुमार, राजेश प्रभात सहित अन्य लोग मौजूद थे.