
संवाददाता, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). डेहरी के जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्सओं ने पुनीत सागर अभियान में तालाब की सफाई की। जिसमें 13बिहार बटालियन एनसीसी औरंगाबाद के कर्नल राजकुमार सिंह, एडम ऑफिसर कर्नल विपुल बाया के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार इस कार्यक्रम को पूरा किया गया। एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट सच्चिदानंद कुमार ने बताया कि सुअरा स्थित माई जी की कुटिया के पास तालाब की गंदगी की साफ सफाई की गई। इसकी स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशंसा की। कैडेट्स ने जीवन को बचाने में जल की भूमिका पर प्रकाश डाला। साथ ही तालाब को गंदा ना करने की अपील की। कैडेट्स ने इस कार्यक्रम में जमकर सहभागिता दर्ज कराई.
इस दौरान जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर प्रोफेसर जितेंद्र कुमार सिंह आजाद, मैनेजमेंट के विभागाध्यक्ष डॉक्टर प्रोफेसर कन्हैया कुमार सिंह, 13 बिहार बटालियन के सूबेदार शिव शिव कुमार द्वीप एवं हवलदार शत्रुघन सिंह, शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के महासचिव मुन्ना सिंह, विकास कुमार, प्रोफेसर कमलनयन सिंह, संजीव तिवारी मौजूद रहे.