
डेहरी ऑन सोन (रोहतास) इंद्रपुरी थाना परिसर में सोमवार को सरस्वती पूजा एवं गणतंत्र दिवस को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी अनामिका कुमारी ने की। बैठक में पूजा के दौरान पुलिस गश्त तेज करने, पूर्ण रूप से डीजे पर रोक लगाने संबंधी अन्य विषयों पर चर्चा की गई। क्षेत्र से आए हुए पूजा समिति के सदस्यों, पुलिस पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों मैं मुख्य रूप से डेहरी अंचल के पुलिस निरीक्षक, सब इंस्पेक्टर संजय ठाकुर, डेहरी मंडल भाजपा अध्यक्ष आनंद कुमार पांडेय, सरपंच संजय सिंह, मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू यादव, जदयू नेता बिंदा चंद्रवंशी, निर्मल पांडेय, दफादार धर्मेंद्र उपाध्याय समेत अन्य लोग उपस्थित हुए।