
संवाददाता, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। अनुमंडल विधिक संघ के कार्यकारिणी के लिए पर्चा दाखिल करने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में आज मंगलवार ( 24 जनवरी) को अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता उमा शंकर पांडे, महेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष पद के लिए विनोद कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार, महासचिव पद के लिए रितेश कुमार, आदित्य कुमार उपाध्याय, महासचिव ओमप्रकाश सिन्हा, रामदेव सिंह कोषाध्यक्ष के लिए चंद्रमौली प्रसाद पांडे, ओमप्रकाश पांडे, अंकेक्षक विनोद कुमार पाठक, विभूति कुमार सराफ, संयुक्त सचिव अनिल कुमार सिंह, दीपक कुमार, उमेश कुमार, कमलेश कुमार, सहायक सचिव रणजीत कुमार दुबे, कार्यकारणी सदस्य शंभूनाथ सिंह, ने नामांकन दाखिल किया है.