
आज दिनांक 25जनवरी 2023 राशिफल
पंडित सुरेश शास्त्री जी महाराज, फलित ज्योतिषाचार्य
मेष -आत्मविश्वास में लवलेस रहेंगे आपके लाल रंग शुभ है
वृष -किसी अज्ञात भय से परेशान हो सकते हैं आपके लिए श्वेत रंग शुभ है
मिथुन -धन के प्रति श्रद्धा भाव रहेगा वस्तुओं आदि के प्रति रुझान बढ़ सकता है आपके लिए नीला रंग शुभ है
कर्क-मन अशांत हो सकता है आत्म संयम रखें आप के लिए स्लेटी रंग शुभ है
सिंह -मन मिल जाता है गंगा संतोष के भाव बने रहेंगे आपके लिए आसमानी रंग शुभ है
कन्या- वाणी में मधुरता रहेगी मन अशांत हो सकता है आपके लिए पीला रंग शुभ है
तुला -मन में शांति की एवं प्रसन्नता रहेगी खर्चों की अधिकता रहेगी आपके लिए ग्रे रंग शुभ है
वृश्चिक -किसी धार्मिक स्थान पर परिवार के साथ जा सकते हैं आपके लिए पीला रंग शुभ है
धनु -क्षणे रुष्टा क्षणे तुष्टा के भाव मन में हो सकते हैं आपके लिए हरा रंग शुभ है
मकर -अपनी भावनाओं को बस में रखें व्यर्थ के विवाद एवं झगड़ों से बचे आपके लिए भूरा रंग शुभ है
कुंभ -शैक्षणिक कार्य के लिए यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है आपने स्लेटी रंग शुभ है
मीन-संयम रखें मानसिक शांति के लिए प्रयास करें आपको भी हरा रंग शुभ है