
बिक्रमगंज (रोहतास) स्वच्छता के प्रचार-प्रसार और जागरूकता को लेकर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर घुसियां कला एवं पंचायत भवन से स्वच्छता रैली एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रैली में मुख्य रूप से घुसियां कला स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टर माधवी कुमारी, पंचायत मुखिया मीना देवी, स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार, मुखिया प्रतिनिधि योगेंद्र सिंह, उत्क्रमित विद्यालय के प्रधानाध्यापक सरोज कुमार, शिक्षिका अनीता रानी एवं आमजनों के साथ छात्रों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही। इस स्वच्छता रैली अभियान में गांव , स्वास्थ्य केंद्र , हाट बाजार, धार्मिक स्थान या अन्य स्थलों पर शौचालय की उपलब्ध उपयोगिता, सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा-कचरा के सामान्य साफ-सफाई के निस्तारण के लिए आमलोगों को जागरूक किया गया । हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर घुसियां कला बिक्रमगंज में स्वच्छता सुविधाएं जागरूकता को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है ।
सेंटर के प्रभारी डॉ माधवी कुमारी ने बताया कि अस्पताल में स्वच्छता को लेकर साफ-सफाई की जा रही है ।प्रतिदिन निकलने वाला , इस्तेमाल किया गया उससे उत्पन्न कचरा एकत्रित कर कचरा वाहन से निष्पादित किया जाता है । जिसको लेकर विभिन्न प्रकार के नारे का आयोजन किया गया । साथ ही साथ अन्य बीमारियों से बचने के लिए विभिन्न प्रकार की दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है । साथ ही साथ जन जागरूकता अभियान निकालकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है । इसमें पूरे गांव तथा अस्पताल के बाहर साफ-सफाई में पंचायत , ग्राम पंचायत एवं स्थानीय लोगों की सहभागिता आवश्यक है।