
सासाराम (रोहतास) जिला मुख्यालय अंतर्गत व्यवहार न्यायालय परिसर में निर्वाचन आयोग भारत सरकार के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री छेदी राम ने पारा लीगल वालेंटियर, अधिवक्तागण एवं न्यायालय कर्मियों को मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री छेदी राम ने शपथ दिलाया कि “हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस मतदाता दिवस शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर पारा लीगल वालेंटियर, अधिवक्तागण, न्यायालय कर्मी सहित कई अन्य उपस्थित रहे।