
सासाराम (रोहतास) आगामी 26 जनवरी को अठखंभवा, सागर स्थित साई बाबा मंदिर के लिए पालकी यात्रा निकाली जाएगी। शहर के आलमगंज स्थित मंदिर साई भक्त विनोद बिहारी जायसवाल के घर से सुबह साढ़े नौ बजे पालकी यात्रा शुरू होगी। गाजा-बाजा और साई भक्तों की एकत्रित समूह की ओर से निकाली गई यह यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए अठखंभवा स्थित मंदिर पहुंचेगी। इस आशय की जानकारी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार जायसवाल ने दी। अध्यक्ष ने बताया कि पालकी यात्रा के माध्यम से नागपुर के साई भक्त पारसनाथ जायसवाल और उनकी
धर्मपत्नी मालती देवी की ओर दिए गए चांदी की बड़ी छतरी और चरण पादुका को मंदिर में ले जाया जाएगा। मंदिर में पूजा अर्चना के साथ इसे प्रतिस्थापित करने का कार्य भी किया जाएगा। सचिव विनोद बिहारी जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 जनवरी वर्ष 2019 को साई बाबा मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा सनातन विधान के तहत किया गया था। इस तिथि को प्रतिवर्ष साई मंदिर में बाबा प्राण प्रतिष्ठा स्थापना दिवस भी मनाया जाता है। आयोजकों के अनुसार इस कार्यक्रम को ले लगभग सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम के दौरान साई चरित्र का पाठ और भक्तों के बीच प्रसाद वितरण करने का भी कार्यक्रम है।