
सासाराम (रोहतास) वरिष्ठ नागरिकों की बन्द की गई रेल किराया रियायत पुनः बहाल कराने, वृद्धापेंशन, विधवा व दिव्यांग पेन्शन की राशि चार सौ रुपये से बढ़ाकर दो हजार करवाने के लिए नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के बैनर तले जिले के वरिष्ठ नागरिकों ने शहर में जमकर प्रदर्शन किया तथा सम्बंधित अधिकारियों को मांगपत्र सौपा। बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिकों ने संघ के राष्ट्रीय महासचिव रामायण पांडेय “एलौन” के नेतृत्व में ओझा टाऊन हाल से जुलूस निकाल नगर आयुक्त तथा जिलाधिकारी को स्थानीय मांगो के लिए ज्ञापन सौपकर पुरानी जीटी रोड पर अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों का जत्था रेलवे स्टेशन पहुचा, रेल प्रसासन एवं रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बुजुर्गों का सम्मान एवं सहयोग करते हुए आगे बढ़कर तत्काल वार्ता किया गया,जहा संघ द्वारा रेलमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन स्टेशन प्रबंधक को सौपा गया। सुविधाओं में की जा रही कटौती से बुजुर्ग काफी आक्रोशित दिखे एवं सरकार पर जमकर अपनी भड़ास निकाली।आंदोलनकारियों को सम्बोधित करते हुए श्री एलौन ने कहा की सरकार समाज व देश के अभिभावक वरिष्ठ नागरिकों की सुविधाओं में कटौती करती जा रही है जबकि वर्तमान एवं पूर्व सांसदों, मंत्रियों, विधायकों की सुविधाओं में बढ़ोतरी की जा रही है, हम बुजुर्गों की सुविधाओं को जारी रखवाने के लिए हरसंभव प्रयास करते रहेंगे।उन्होंने कहा की पेंशनरों एवं वरिष्ठ नागरिकों की पांच सुत्री मांगों को ले आगामी 16 मार्च को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री के समक्ष प्रदर्शन एवं 17 मार्च को आठवाँ राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसकी तैयारी की जा रही है। संघ की मुख्य मांगों में रेल किराया रियायत पुनः बहाल कराने, वृद्धापेंशन की राशी दो हजार प्रतिमाह करने,शहर के चौक चौराहों पर मूत्रालय एवं शौचालय का निर्माण कराने,वृद्धापेंशन योजना में छूटे हुए बुजुर्गों का नाम जोड़वाने तथा उनका अंगूठा सत्यापन के लिए गावों में कैम्प लगाने,सभी थानों में सीनियर सिटीजन सेल का गठन कराना,सभी प्रखण्ड मुख्यालयों में वृद्धाश्रम का निर्माण कराना शामिल है। मौके पर सत्यनारायण स्वामी,सुग्रीव प्रसाद सिहं, आर.पी.एलौन, सुरेन्द्र दुबे, जगरोपन सिह, निर्भय कुमार सिहं, विजय कुमार शर्मा, श्रीराम तिवारी, देवी बसन्ती त्रिपाठी, सूर्यनाथ सिह, बद्रीनारायण सिह, राजेश्वर सिहं, मो.जहांगीर, ईश्वर दयाल, कामता सिह, मृत्युंजय सिहं,ई. रामजी दुबे, लालधारी सिहं, हरिद्वार सिह, काशीनाथ पांडेय, आचार्य मुनमुन दुबे, ललन सिहं,भुवाली सिहं,सन्तन सिहं, अशोक पांडेय, रसूल अंसारी, अयोध्या प्रजापति, बिहारीलाल पाल, सुरेन्द्र उपाध्याय, जनार्दन सिहं, शुखदेव शास्त्री, रामचंद्र राम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।