
डिजिटल टीम, रांची। बिहार के रोहतास जिले के एक सरकारी स्कूल में टीचर नंदिनी कुमारी के उनके स्टूडेंट्स कायल हैं। वे गानें गाकर बच्चों को पढ़ाती हैं तो अटेंडेंस लेने का अनोखा अंदाज भी काफी सुर्खियां बटोर रहा है। डेहरी प्रखंड के भेड़िया- सुअरा राजकीय मध्य विद्यालय की शिक्षिका नन्दिनी गीतों के माध्यम से पढ़ाने के कारण उनके विद्यार्थी दीवाने है। अनुपस्थिति नाम मात्र की और हाजरी देने और भूगोल की पढ़ाई करने के लिए लंबा इंतजार भी करते हैं छात्र छात्राएं । क्लास में अटेंडेंस लेने के लिए जिलो और राज्य का नाम लेती हैं। तो मैप के अनुसार भुगोल की पढ़ाई का अनोखा अंदाज सबका ध्यान आकर्षित करता है।
पत्रकारिता और इतिहास के अलावा शिक्षा में मास्टर डिग्री लेने वाली नंदिनी का कहना है कि बच्चों के मनोविज्ञान को समझकर पढ़ाई करा रही है। क्लास को बच्चों के लिए रुचिकर बनाने के लिए वे गानों का इस्तेमाल करती है। जमीन पर मैप बनाकर अलग अलग तरीके के ट्रिक्स के सहारे वे भुगोल की पढ़ाई कराती हैं।
नंदिनी फ्रीलांसिंग भी करती हैं। प्रेरणा के स्त्रोत इनके पिता विनायक पाण्डेय हैं। जो शिक्षा विभाग में कार्यरत रहे हैं । पिता से ही इन्होंनेमैथ, ग्लोब की सहायता से भुगोल पढ़ना सीखा। हाल के दिनों में इनके गाने के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शिक्षिका बच्चों को गाकर पढ़ा रही हैं ऐसे में बच्चे भी बड़े ही मस्ती के मूड में पढ़ाई कर रहे हैं।