
* कालेजकर्मी, विद्यार्थियों से खचाखच भरा था एस एन कॉलेज शाहमल खैरा देव
करगहर (रोहतास) 26 जनवरी को 74 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर एसएन कॉलेज शाहमल खैरा देव रोहतास का परिसर विद्यार्थियों अभिभावकों से पट गया था। कॉलेज परिसर साज सज्जा से लवरेज था। विद्यार्थियों का जोश और उत्साह देखने में ही बन रहा था। कॉलेज परिसर में ससमय झंडोत्तोलन का कार्य प्राचार्य डॉ सतीश लाल के द्वारा संपन्न हुआ। झंडोत्तोलन के बाद सभी विद्यार्थियों को इस खुशी की पावन बेला में प्रसाद भी दिया गया। अपने भाषण के संबोधन में कॉलेज के प्राचार्य डॉ सतीश लाल ने बताए कि 26 जनवरी 1950 के दिन ही भीमराव अंबेडकर के द्वारा लिखा हुआ संविधान हमारे देश में लागू किया गया था। जिसके उपरांत आज पूरी शासन व्यवस्था कायम है तथा भारतवासी उस व्यवस्था के अनुकूल खुली हवा मे चैन कि सांस ले रहे हैं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर छात्र- छात्राओं शिक्षक एवं कर्मचारी भाइयों को बहुत-बहुत बधाई देते हुए उन्होंने यह भी बताया कि यह कॉलेज अग्रसर प्रगति की ओर बढ़ रहा है। विद्यार्थियों का स समय पठन-पाठन का कार्य शुरू हो गया है काफी संख्या में छात्र-छात्राएं प्रतिदिन कॉलेज आ रहे हैं। विशेषकर ससमय प्रैक्टिकल भी हो रहा है। साथ ही साथ खेल के मैदान में विद्यार्थियों के द्वारा भिन्न-भिन्न का खेलों का आयोजन भी किया जाता है। विषय वार प्रैक्टिकल हेतु लाइब्रेरी का भी निर्माण किया गया है छात्राओं को किसी तरह से कोई भी परेशानी ना हो इसके लिए अलग से कॉमन रूम बनाया गया है स्पोर्ट्स एक्टिविटी भी बढ़ाई गई है ताकि आने वाले भविष्य में कठिनाई आपत्ती एवं विपत्तियों को हिम्मत से सामना कर सकें। उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए छात्र छात्राएं कर्मचारी शिक्षकगण सभी को इस पावन बेला में हार्दिक हार्दिक अभिनंदन व स्वागत किए।मौके पर मौजूद कॉलेज के पूर्व प्राचार्य उमाशंकर सिह रिटायर्ड शिक्षक कर्मचारी और काफी संख्या में छात्र गण तथा बहुत सारे अभिभावक लोग उपस्थित थे।