
सासाराम (रोहतास) जनता दल (यूनाइटेड) जिला कार्यालय प्रभाकर रोड सासाराम में 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनता दल (यूनाइटेड) के निवर्तमान जिला अध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा के द्वारा झंडा तोलन किया गया। इस मौके पर मुख्य प्रवक्ता रिंकू सिंह ने कहा कि आज ही के दिन वर्ष 1950 से संविधान को लागू किया गया। नीतीश कुमार की सरकार ने महिलाओं के उत्थान और सभी तबके के विकास के लिए काम किया है। समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्यधारा में लाने का काम कर गांधी जी के विचारों को धरातल पर उतारा है। झंडा तोलन समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित बद्री भगत, नेहा नटराज, वंश नारायण सिंह, उषा पटेल, बनारसी सिंह, धनंजय पटेल, संगीता सिंह, असलम अंसारी, अलख निरंजन, सिंकंजय सिंह, रमाकांत सिंह, अरुण सोनी, विनोद कुशवाहा, डॉ प्रमोद महतो, अजय महतो इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद थे।