
27 जनवरी 2023 राशिफल
पंडित सुरेश शास्त्री जी महाराज, फलित ज्योतिषाचार्य
मेष आज कैरियर के मामले में बेहतर परिणाम मिलेंगे हो सके तो हनुमान जी का पाठ अवश्य करें
वृष परिवारिक दृष्टि से थोड़ा प्रतिकूल रहने वाला दिन रहेगा चावल के खीर का भोजन प्रसाद ले
मिथुन व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े लोग आज बड़े लाभ की उम्मीद कर सकते हैं गणपति जी का उपासना करें
कर्क अचानक धन लाभ होने की संभावना है शिवजी का रखना करें
सिंह लाभ और खर्चे में कुछ संतुलन बनाने की आवश्यकता है सूरज को जल चढ़ाएं
कन्या पुराना विवाद आज हल होने की संभावना है गणपति जी को दूर्वा चाहे
तुला आर्थिक मिलाजुला फल देगा मां दुर्गा की उपासना करें
वृश्चिक थोड़ा खुद पर काबू रखने की आवश्यकता है हनुमान जी का स्मरण करें
धनु आज महत्वकांक्षी और दूसरे के लिए प्रेरणादायक बनेंगे भगवान विष्णु का दर्शन करें
मकर कड़ी मेहनत से लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं सूर्य को अर्घ दे
कुंभ काम के क्षेत्र में अपने साथियों का भरपूर सहयोग मिलेगा सुंदरकांड का पाठ करें
मीन कैरियर के मामले में सुखद परिणाम प्राप्त होंगे भगवान विष्णु का आराधना करें