
संवाददाता, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). डेहरी प्रखंड के बस्तीपुर स्थित आर एसके पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा का आयोजन हुआ। इस दौरान विद्यालय के चेयरमैन जितेंद्र सिंह के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राएं, अभिभावक के अलावा शिक्षक गण मौजूद थे। छात्राओं ने राष्ट्रगान गाया। बच्चों ने झंडोत्तोलन के बाद भाषण, झांकी, देशभक्ति गीत, नृत्य इत्यादी का प्रदर्शन करके सभी लोगों का मन मोहित कर लिया। विद्यालय के निदेशक सह सेकेट्ररी आनंद सिंह ने अपने संवोधन के दौरान गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी हुकुमत के शासन के बाद पहली बार इसी दिन भारतीय संविधान लागू हुआ और हमारा देश लोकतांत्रिक गणराज्य बना। जिस संविधान में समानता और बंधुत्व की शिक्षा दी गई।
विद्यालय परिसर में बच्चों ने धूमधाम से माता सरस्वती की पूजा अर्चना की। प्राचार्या प्रेमलता शर्मा ने कहा कि विद्यालय विद्या का मंदिर है और जब शिक्षा और कलात्मक कौशल व्यापक हो जाता है तभी यह किसी की महान सफलता का कारण बन सकता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों के प्रतिभा को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।
मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं आर एन सिंह, रवि श्रीवास्तव, एन के सिंह, सुनीता कुमारी, नीलम उपाध्याय, नीतू पांडे, कौशल पांडे, कुंज विकास, श्वेता प्रकाश, सुनील कुमार, अनीता कुमारी, रोमा साहनी, पूजा श्रीवास्तव, खुशबु देवी, अंजली आदि मौजूद थी।