
दिनारा (रोहतास) प्रखंड क्षेत्र के बीसी खुर्द गांव में शनिवार को अखण्ड हरिकीर्तन सह जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लाल बचन ठाकुर एवं संचालन हरेराम जी ने किया।कार्यक्रम आयोजक दिनारा उत्तरी के जिला पार्षद प्रदीप कुमार गुप्ता द्वारा आगत अतिथियों को अंगवस्त्र एवं बुके भेंट कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर स्थानीय विधायक विजय कुमार मण्डल, विशिष्ट अतिथि बिहार विधान पार्षद सह आवास समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार पाण्डेय, विशेष आमंत्रित अतिथि जदयू के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार सिंह, समाजवादी नेता कन्हैया शर्मा, स्थानीय विधायक प्रतिनिधि भाई संतोष सिंह, साहू समाज के संरक्षक अजय साहू लोजपा नेता जगनरायण साह, बीसीकला पंचायत के पूर्व मुखिया दया शंकरप्रसाद, अमर ओझा, दावथ नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद ऋषि गुप्ता, दिनारा मध्य के जिला पार्षद श्री कृष्ण पासवान, दिनारा दक्षिणी के जिला पार्षद संजय पासवान, राजपुर बक्सर की जिला पार्षद रेशमा देवी, गुनसेज पंचायत के मुखिया मुरलीधर दुबे,भानपुर पंचायत के मुखिया शिवजी साह, भूई पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धनजी सिंह, दिनारा नगर पंचायत के वार्ड पार्षद अमित कुमार, बीसी कला पंचायत के उपसरपंच केदार पासवान, जय शंकर पाठक उर्फ मंटू पाठक, विजय शंकर पाठक उर्फ टुन जी, गौतम कुमार पाठक, अशोक कुमार ओझा, रामाशीष यादव, विनोद चौधरी, विनोद कुमार गुप्ता, अजीत कुमार, सरजू साह, ददन प्रसाद, बृजेश कुमार शर्मा, बीसीकला पंचायत के वार्ड सदस्य संतोष शर्मा, सुभाष सिंह, मनोज गिरी सहित काफी संख्या में अन्य लोग मौजूद थे।