
आज दिनांक 28 जनवरी 2023 राशिफल
पंडित सुरेश शास्त्री जी महाराज, फलित ज्योतिषाचार्य
मेष सरकारी नौकरी कर रहे लोगों के कुछ नया करने का विचार मन में आ सकता है आपके लिए लाल रंग शुभ है
वृष किसी मित्र के साथ घनिष्ठ संबंध स्थापित हो सकते हैं आपके लिए हरा रंग शुभ है
मिथुन आज दोपहर तक सभी कार्य होते हुए नजर आ रहे हैं आपके लिए नारंगी रंग शुभ है
कर्क आज अपने निजी परेशानियों को लेकर टेंशन में रहेंगे आपके लिए काला रंग शुभ है
सिंह आज मेहनत के अनुसार फल नहीं मिलेगा तब परेशानी हो सकती है आपके लिए गुलाबी रंग शुभ है
कन्या अविवाहित लोगों के लिए आज कहीं से अच्छा रिश्ता आ सकता है आपके लिए करे रंग शुभ है
तुला आज कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान कर सकते हैं आपके लिए स्लेटी रंग शुभ है
वृश्चिक राजनीति से दूर रहने की प्रयास करें आपके लिए आसमानी रंग शुभ है
धनु व्यापारियों के लिए आज का दिन शुभ संकेत लेकर के आया है आपके लिए पीला रंग शुभ है
मकर मानसिक रूप से कोई तनाव भी रहेगा आप मुझे लाल रंग शुभ है
कुंभ घर में किसी बात को लेकर प्रसन्नता छाई रहेगी आप को जेल नीला रंग शुभ है
मीन परिवार का वातावरण अत्याधिमिक बना रहेगा आपके लिए श्वेत रंग शुभ है