
संवाददाता, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). आर एस के पब्लिक स्कूल बस्तीपुर में विज्ञान सह कला प्रदर्शनी और बाल मेला का आयोजन रविवार को किया गया । इस समारोह के मुख्य अतिथि डॉ बिकास प्रसाद प्रधानाचार्य पॉलीटेक्निक कॉलेज इंद्रपुरी रहे । समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया जिसके बाद रामजग सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के चेयरमैन जितेंद्र सिंह ने अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया। उपस्थित विशिष्ट अतिथियों को विद्यालय के निदेशक आनंद सिंह तथा प्रधानाचार्या प्रेमलता शर्मा के द्वारा सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ बिकास ने विद्यालय के शिक्षण व्यवस्था की प्रशंसा की । निदेशक आनंद सिंह ने कहा कि विद्यालय में स्कॉलरशिप के माध्यम से मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था की गई है जिसमे सभी वर्ग के मेधावी बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। एक सकारात्मक और सही पहल है ।
निदेशक ने कहा कि 29 जनवरी से 6 फरवरी तक मात्र 501 रुपये में नामांकन कराने की व्यवस्था की गयी है जिससे गरीब एवम आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति भी विद्यालय में नामांकन करा सकता है । आपको बताए चलें कि रोहतास जिले का यह पहला विद्यालय है जिसे CBSE के द्वारा 10 +2 तक मान्यता प्राप्त होने के बावजूद बहुत ही कम फीस में शिक्षा देने का कार्य कर रहा है जिसमे प्ले क्लास से 11वीं तक के बच्चे अपना नामांकन करा सकते हैं और स्कॉलरशिप के माध्यम से मुफ्त शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं जिससे आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति भी अपने बच्चे को उच्च शिक्षा देने के योग्य बन सकता है और निदेशक ने कहा कि विद्यालय संचालित करने का उद्देश्य पैसा कमाना नहीं है बल्कि मैं इस कार्य को सेवा भाव से करता हूँ। और मजबूर एयर असहाय को समय समय पर मदद करते रहता हूँ जिससे एक स्वस्घ् और शिक्षित समाज का निर्माण हो सके ।
इस प्रदर्शनी सह आनंद मेला में लगभग 3000 से अधिक लोगों में भाग लिया जिसमे बच्चों की संख्या 1500 और लगभग इतने ही अभिभावकों की उपस्थिति रही।